नर्मदा जयंती पर मोक्षदायिनी मां नर्मदा का पूजन किया
नर्मदा जयंती पर मोक्षदायिनी मां नर्मदा का पूजन किया
त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे
अनादिकाल से इस धरा पर जड़ , जीव , चेतन्य को अपने आशीर्वाद से पल्लवित करने वाली अद्वितीय पुण्यतोया , पुण्यसलिला, मोक्षदायिनी मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर आज खेड़ीघाट पर आज मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक पूजन कर मां नर्मदा जी को 501 मीटर चुनरी अर्पण कर देश प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की।